गोविंदगढ़ मे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने दिलाई कर्मचारियों को सुशासन की शपथ
गोविंदगढ़,अलवर
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर 2024 को राज्य सुशासन दिवस पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति परिसर में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं उपस्थित कर्मचारियो ने भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी कार्मिकों एवं आमजन को सुशासन की शपथ भी दिलाई।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें राहत दी जा रही है। इसी कड़ी में समस्त ब्लॉकों में विशेष अटल जन सेवा शिविर आयोजित होंगे। इनमें प्राप्त आवेदनों एवं परिवादों का यथा संभव उसी दिन निस्तारण करते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित पात्र से आवेदन करवाए जाएंगे।
इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ,सहायक विकास अधिकारी सुभाष शर्मा सहित पंचायत समिति, नगरपालिका , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे ।