इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल के टैलेंट सर्च एग्जाम में परीक्षार्थियों का उत्साह और उमंग के साथ उमड़ा हुजूम
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
इंजीनियर पॉइंट स्कूल में आज दिनांक 25 दिसंबर को टैलेंट सर्च कम स्कॉलरशिप टेस्ट कक्षा 9 से 12 के लिए आयोजित किया गया। जिसमें 2057 बच्चों ने भाग लिया। इंजीनियर पॉइंट निदेशक आजाद चौधरी जी ने बच्चों को बताया कि इस प्रकार के एग्जाम आपके जीवन में बहुत से बदलाव लाते है और प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित करते है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को और उनके अभिभावकों को जिन्होंने ई पी स्कूल पर विश्वास जताया। साथ ही उन स्कूल निदेशकों को जिन्होंने अपनी स्वयं की बस लगाकर विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने साथ लाए। उन सभी साथियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और अग्रिम बधाई। यह प्रथम चरण का एग्जाम है, इसके बाद अप्रैल माह में कक्षा 9 से 12 के बच्चों के लिए द्वितीय चरण का एग्जाम आयोजित किया जाएगा। आज जो एग्जाम हुआ है इसका रिजल्ट 5 जनवरी को शाम को 5:00 बजे घोषित होगा। आप इंजीनियर पॉइंट स्कूल के फेसबुक पेज पर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर अपना रिजल्ट देख सकते है।
एग्जाम कोऑर्डिनेटर आचार्य राजेश कुमार ने बताया कि आज के एग्जाम में खैरथल जिले के अलावा जयपुर, सीकर, अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़ और राजस्थान के बाहर हरियाणा, मध्यप्रदेश, और जम्मू कश्मीर राज्यों से भी एग्जाम देने के लिए बच्चे आए हुए हैं। उन्हें इस एग्जाम का बहुत बेसब्री से इंतजार था। उन्होंने बताया कि इंजीनियर पॉइंट स्कूल ही इतनी बड़ी नकद राशि स्कॉलरशिप के रूप में देता है। इस बात की अभिभावकों को बेहद खुशी भी है कि हमारे इस क्षेत्र में ऐसा कोई विद्यालय है जो इस प्रकार प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित करवाता है और इसका सीधा-सीधा लाभ बच्चों को प्राप्त होता है।