अपह्रत नाबालिग दस्तयाव, पति सहित तीन गिरफ्तार: अन्य आारोपी फरार, दो घायल रैफर
पहाड़ी से गत दिनो दिनदहाडे नावालिग छात्रा के अपह्रत की बहुचर्चित घटना मे पुलिस ने बुधवार लडकी को दस्तयाव कर कामयावी हासिल कर ली है।उपयोग मे ली गई गाडी सहित तीन जनो को गिरफ्तार कर लिया गया है।जिन्हे पहाड़ी लाते समय दो आरोपी पुलिस की गाडी से कूद कर भागे छूटे।जो गम्भीर रूप से घायल हो गए है। जिसमे नावालिग का पति शामिल है जिन्हे पहाडी चिकित्सालय मे प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रैफर कर दिया गया है।
पहाड़ी (डीग) कस्बा पहाडी से गत दिनो दिनदहाडे नावालिग छात्रा के अपह्रत की बहुचर्चित घटना मे पुलिस ने बुधवार लडकी को दस्तयाव कर कामयावी हासिल कर ली है।उपयोग मे ली गई गाडी सहित तीन जनो को गिरफ्तार कर लिया गया है।जिन्हे पहाड़ी लाते समय दो आरोपी पुलिस की गाडी से कूद कर भागे छूटे।जो गम्भीर रूप से घायल हो गए है। जिसमे नावालिग का पति शामिल है जिन्हे पहाडी चिकित्सालय मे प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रैफर कर दिया गया है।
पहाड़ी के वृताधिकारी गिर्राज मीणा ने बताया है की घटना के बाद पुलिस ने गम्भीरता को देखते हुए सबसे पहले डीग, भरतपुर,अलवर जिले में हथियार बंद ए श्रेणी की नाकेबंदी कराई। आसपास के सी.सीटीवी फुटेजो को खगाला गया। उसके बाद पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश शर्मा भरतपुर रेंज, राजेश कुमार जिला पुलिस अधिक्षक डीग द्वारा अपह्रत बालिका के दस्तयाव व घटना मे लिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उसके बाद कामां के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महेश मीणा,पहाड़ी वृताधिकारी गिर्राज प्रसाद मीणा, के सुपर विजन में तीन अलग अलग टीमे गठित की गई। जिनमें पहाड़ी के थाना प्रभारी बनी सिह गूर्जर, गोपालगढ के विजय सिह मीणा, लक्ष्मण सिह एएसआई, वीरेन्द्र सिह हैड कास्टेबल डी एस.टी टीम, राजेन्द्र सिह क्यू.आर.टी, शीतल सिह, रधुराज साईबर सेल आदि पुलिस जाप्ते के साथ रवानगी की गई।
नावलिग के अपह्रण मे उपयोग की गई बोलोरो गाडी के तकनीकी विश£ेशन व संकलित आसूचना के आधार पर अलवर के किशनगढ बास इलाके में अपह्रत बालिका व आरोपीयो की तलाश शुरू की गई। टीम ने अलग अलग गली मोहल्लो मे सादावर्दी मे घूमघूम कर लडकी की पुख्ता जानकारी हासिल कर बुधवार को छपामार कार्रवाही की गई।जिसमे अपह्रत बालिका को दस्तयाव करने मे सफलता हासिल कर ली।
पति सहित तीन गिरफ्तार अन्य की तलाश
लेकिन आरोपी इधर उधर भागने की फिराक मे थे। जिनको घेराबंदी कर जप्ता के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमे नावालिग का पति शेखर पुत्र भोबल गूर्जर निवासी गोपालगढ़, बलवन्त उर्फ सुल्हड गूर्जर निवासी जैरोली की ढाढी थाना तिजारा जिला अलवर, महेश पुत्र कमलेश निवासी चिरावल माली थाना नगर जिला डीग को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने मेजुटी है।
दो जने घायल
पुलिस का कहना है तीन गिरफ्तार आरोपी को गाडी मे बैेठाकर पहाड़ी लाया जा रहा था।जिनमे से शेखर व सुल्हड पुलिस की नजर बचाकर गाडी से कूद कर भागने लगे। जिससे उनके पैरो मे गभ्भीर चोटे आई है।जिनका पहाडी चिकित्सालय मे उपचार कराया गया। दोनो के पैरो से भारी मात्रा मे खून बह रहा था।जिनको भरतपुर रैफर कर दिया गया है। चिकित्सालय मे चर्चा थी दोनो गोली लगने से घायल हो हुए है।जिसको लेकर पुलिस ने साफ इनकार किया है वही चिकित्सक दिगम्बर सिह ने बताया की जॉच व एक्सरे आदि होने के बाद घायलो का मामला साफ हो सकेगा।