बेटे पर लगा था चोरी का आरोप पिता को किया गया टॉर्चर पिता ने खाया जहर मौत

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कजोता में एक युवक पर बारां भड़कोल के रहने वाले ओमी घनश्याम ओमकार बाजार के नाम से खरीदो भेजो की दुकान थी जिस पर राधेश्याम सैन काम करता था। करीब एक महीने पहले उन लोगों ने राधेश्याम पर अपनी दुकान पर तीन लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगाया।
इसके बाद स्थानीय थाने में उन्होंने शिकायत दी। मामले की जांच पड़ताल के बाद युवक को छोड़ दिया गया। इसके बाद ओम प्रकाश घनश्याम व रोहित योगेश जांगिड़ युवक के पिता धर्मचंद को टॉर्चर करते थे। कि तुम्हारे बेटे ने चोरी की है। इसी डिप्रेशन में आकर शुक्रवार को धर्मचंद ने अपने घर पर ज़हर खा लिया। जिसे अलवर लेकर आए जहां पर इलाज उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे राधेश्याम ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने मेरे पिता के साथ कल मारपीट भी की थी इस मामले में मृतक के परिजन राम अवतार ने बताया कल दोपहर को धर्मचंद अपनी दुकान बढ़ाकर जल्दी घर आ गया था। उसके बाद घर पर आकर सो गया और आज उसने जहर पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।






