महंत प्रकाश दास महाराज और उनके उत्तराधिकारी उमाशंकर दास उर्फ गुड्डू महाराज ने सैंकड़ों श्रद्वालुओं के साथ दी माता जानकी और भगवान जगन्नाथ को भावभीनी विदाई
राजगढ़ (अलवर) कस्बे के बांदीकुई सड़क मार्ग पर स्थित गंगा बाग में चल रहे भगवान जगन्नाथ मेले का सोमवार की देर रात समापन हो गया।इस अवसर पर वधू पक्ष माता जानकी की ओर से ठिकाना गंगा बाग के महंत प्रकाश दास महाराज और उनके उत्तराधिकारी उमाशंकर दास उर्फ गुड्डू महाराज ने भगवान जगन्नाथ और माता जानकी की पूजा अर्चना कर फूलों एवं इत्र की वर्षा कर भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर सैंकड़ों श्रद्वालु दर्शको ने जय जगदीश हरे,जय जगन्नाथ जगत पसारे हाथ तथा माता जानकी के जयकारों साथ से भावभीनी विदाई दी।देर रात्रि को रथयात्रा गंगा बाग चौराहे,सराय तथा नेहरू सर्किल कांकवाडी बाजार होते हुए चौपड़ स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंची जहां पर पुलिस की शस्त्र सलामी के और पूजा अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ तथा माता जानकी को मंदिर में विराजमान कर दिया गया। जहां पर मंगलवार को माता जानकी की मुंह दिखाई और चावल बूरा खिलाने की रस्म अदायगी की गई।इस अवसर पर मीना खंडेलवाल सहित अन्य श्रद्वालु महिलाएं मौजूद थी।