खेतों पर गया किसान: 3 दिन बाद खेत में मृत अवस्था में मिला
13 जनवरी को खेतों पर जाने की कहकर निकला था किसान रतनलाल घर नहीं लौटने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।खेतों पर ईंधन लेने गई महिला ने दी परिजनों किसान के खेत में पड़े होने की सूचना
अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र के गांव रींगशपुरा में 13 जनवरी को अपने घर से खेतों पर जाने की कहकर निकले वृद्ध किसान रतनलाल मीणा का शव मृत अवस्था में उसके खेतों के पास स्थित खेत में पडा हुआ मिला। शव के पड़े होने की सूचना ग्राम ईंधन लेने गई महिला द्वारा परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजनों खेड़ली थाना पुलिस को सूचना दी खेड़ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खेड़ली उपजिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की मामले की जांच कर रही है। गौरतलब रहे कि मृतक के परिजनों द्वारा खेड़ली पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
- अनिल गुप्ता