एसडीएम के चिकित्सक से दुर्व्यवहार के मामले को लेकर डाक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के राजगढ़ सहित पूरे जिले के चिकित्सकों द्वारा उपखंड अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने पर डाक्टरों की पैन डाऊन हड़ताल के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। अलवर सामान्य अस्पताल के डिप्टी कंट्रोलर विजय चौधरी ने बताया कि रील बनाने के चक्कर में एक एसडीएम को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मामला बाड़मेर जिले में एक अस्पताल का है जहां पर एक डॉक्टर अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी एक एसडीएम आए और उसके साथ अभद्रता व्यवहार किया इस बात को लेकर एसडीएम काफी चर्चाओं में रहे जिसको लेकर पूरे प्रदेश में चिकित्सा कर्मी का विरोध प्रदर्शन जारी है। उन्होंने बताया जिस तरह एसडीएम ने यह हरकत की है उसको लेकर चिकित्सा कर्मी का विरोध लगातार जारी रहेगा अगर एसडीएम के विरोध कोई भी प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो आने वाले समय में चिकित्सा कर्मी सड़कोंपर उतरकर इसका विरोध करेंगे और उसके जिम्मेदार सरकार होगी।






