दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत: पाटा में कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी,जमकर आतिशबाजी की

रामगढ़ क्षेत्र के पाटा गांव में शनिवार को दोपहर बाद दिल्ली के चुनाव में भाजपा कि प्रचंड बहुमत के साथ जीतने पर खुशी जाहिर की । अलवर के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रजीत पाटा के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी जाहिर की उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी । वह जमकर आतिशबाजी कर जीत की खुशी जाहिर की दिल्ली में सरकार बनने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदाबाद के नारे लगाए । भाजपा पर जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पाटा ने बताया कि दिल्ली में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है आज बड़ा खुशी का दिन है 27 साल के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है । जीत का सारा श्रेय भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है जिसकी टीम ने दिल्ली में भाजपा का परचम लहराया है । दिल्ली की जनता जान चुकी है की कौन सी पार्टी उनके हित में है इसलिए दिल्ली की जनता ने मन बनाकर आम आदमी पार्टी को हराकर भाजपा को विजय बनाया है । पूरे देश में दिल्ली में जीत होने का जश्न मनाया जा रहा है । उनको पता है कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत देश को इसके अलावा बताया कि हमारे मनिंदर सिंह सिरसा भी बहुत अच्छे वोटो से जीते हैं । इसलिए पूरी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता व सभी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं । और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों को जनता ने स्पष्ट जनादेश देकर साफ कर दिया है कि जनता अब झूठ और भ्रष्टाचार को नहीं बल्कि विकास की राजनीति को तवज्जो देती है ।






