पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में करियर मेले का किया गया आयोजन

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर के पीएमश्री राउमावि में कैरियर मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लेखन प्रश्नोत्तरी लेखन, छात्रों द्वारा निर्मित चार्ट, पत्रिका संकलन आदि का अवलोकन विषय विशेषज्ञ द्वारा किया गया। प्रशिक्षण संस्थानों एवं करियर सलाहकारों द्वारा करियर वार्ता प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम में अनेक स्टॉल लगाई गई ।कार्यक्रम में वानिकी क्षेत्र में वाणिज्य क्षेत्र में करियर वार्ता ललित द्वारा फार्मेसी क्षेत्र में योगेश गुप्ता चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर मनीष सेठी डेंटिस्ट, आईटी क्षेत्र में जैकी व सुनील BCI, कानून क्षेत्र में एडवोकेट धर्मदास एवं व श्याम लाल चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर केशव सोनी खेल क्षेत्र में निलेश लोढ़ा स्पोर्ट्स पर्सन, पत्रकारिता क्षेत्र में प्रमोद केलवानी, वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल भूरानी, बैंकिंग क्षेत्र में दीपक आकाश इंद्रजीत द्वारा करियर वार्ताएं दी । इस दौरान छात्रों की कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं का भी विशेषज्ञ द्वारा समाधान किया गया छात्रों को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया।छात्रों को अनेक क्षेत्रों में कैरियर संबंधी गाइडलाइन प्रदान की गई।सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य धनेश एवं पीएम प्रभारी अशोक मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया l






