पंचायत चुनावों के बाद तेजी से होंगे विकास कार्य :- विधायक कान्ती प्रसाद मीणा

Sep 13, 2020 - 02:31
 0
पंचायत चुनावों के बाद तेजी से होंगे विकास कार्य :- विधायक कान्ती प्रसाद मीणा


राजगढ़,अलवर,राजस्थान  
सकट (12 सितंबर) थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने सुरेर गाँव मे जनसुनवाई की । इस अवसर पर विधायक कान्ती प्रसाद ने कहा कि पंचायत राज चुनाव सम्पन्न होने के बाद गाँवो में विकास के कार्य तेजी से शुरू होंगे । पंचायत राज चुनाव पिछले 8 माह से अटके हुए थे इस वजह से गाँवो में विकास के कार्यों की गति रुक गई थी । सुरेर गाँव में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने सुरेर से झाझीरामपुरा तक सड़क के नवीनीकरण की माँग , युवाओं ने खेल मैदान बनवाने की माँग , पेयजल समस्या के निराकरण के लिए ट्यूबवैल लगवाने की माँग व राशन संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग रखी । इस पर विधायक कान्ती प्रसाद ने कहा कि सुरेर से झाझीरामपुरा तक सड़क के नवीनीकरण के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर इसके लिए राशि स्वीकृत करवाई जाएगी और पंचायत चुनावों के सम्पन्न होने के बाद पानी की समस्या का निराकरण करवा दिया जाएगा । अभी आचार संहिता की वजह से कार्यों की स्वीकृति नही मिल पाएगी । खेल मैदान के लिए कहा कि विद्यालय प्रशासन से मिलकर ग्राउंड को विकसित किया जाएगा । विधायक महोदय ने सभी ग्रामीणों को कहा कि सूरेर गाँव के लिए पैसे की कमी नही आने दी जाएगी ।
 इसके बाद विधायक महोदय पंचायत समिति राजगढ़ पहुँचे । यहां उपखण्ड अधिकारी केशव मीणा व विकास अधिकारी नेतराम के साथ बैठक कर निर्देशित किया कि मोतीवाड़ा के विद्यालय में चारदीवारी निर्माण एवं पानी की टंकी बनाई जाए । मोतीवाड़ा में आपसी भूमि विवाद को निपटाने के लिए अधिकारियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए । सुरेर गाँव की स्कूल की जमीन का आवंटन स्कूल के नाम से ही करने के निर्देश एवं खेल मैदान के लिए अलग से भूमि आवंटन के निर्देश दिए । सूरेर में 11 के.वी. बिजलीघर के लिए जमीन आवंटित शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया । इस अवसर पर सुरेर गांव में भरतलाल मीणा , भगवत मीणा , कैलाश मीणा , हजारी लाल बाबूजी , रवि यादव ,  ओमप्रकाश , रामखिलाड़ी , प्रहलाद , पूरन मल पटेल उपसरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित रहे । 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow