महुवा में श्याम प्रेमियों में उत्साह की लहर, महुवा में बनेगा विशाल श्याम मंदिर श्याम मंदिर

विधायक राजेंद्र मीणा संरक्षक, विनीत बंसल बने अध्यक्ष

Mar 3, 2025 - 19:35
 0
महुवा में श्याम प्रेमियों में उत्साह की लहर, महुवा में बनेगा विशाल श्याम मंदिर श्याम मंदिर

महुवा, (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय पर आगामी 14 अप्रैल को विशालश्याम मंदिर का भव्य भूमि पूजन श्याम भक्त  के तत्वाधान में किया जाएगा। जिसे लेकर महुवा के श्याम प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसे लेकर महुवा कस्बे के  अग्रवाल धर्मशाला में श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के बैनर तले एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें शहर के सैकड़ों बुद्धिजीवी और श्याम प्रेमियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में महुआ विधानसभा क्षेत्र केविधायक राजेंद्र मीणा की मौजूदगी रही, जहां सभी श्याम भक्तों के मंडलों द्वारासर्वसम्मति से विनीत बंसल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर महुआशहर के गणमान्य लोगों और श्याम भक्तों ने मंदिर निर्माण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की। श्याम भक्तों का कहना है कि मंदिर निर्माण से क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का एक नया केंद्र स्थापित होगा, जिससे लोगों की धार्मिक आस्था को बल मिलेगा। बताया गया की मंदिर निर्माण को लेकर नव नियुक्त अध्यक्ष विनीत बंसलद्वारा एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें सभी भक्तगणों को सर्व सहमति से कमेटी बनाकर इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा। उधर वहां मौजूद बुद्धिजीवियों ने बताया कि भूमि पूजन समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, और श्रद्धालुओं में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। महुवा 14 अप्रेल को ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है, जहां भव्य श्याम मंदिर के भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस पावन अवसर पर कई मंत्री, विधायक, साधु-संत और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान सर्व सहमति सेकमेटी में संरक्षक के रूप में विधायक राजेंद्र मीणा को चुना गया विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि श्याम मंदिर का निर्माण न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती देगा, बल्कि महुवा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में नई पहचान दिलाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि मंदिर निर्माण में श्री श्याम भक्त ओर सर्व समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। बैठक में श्री श्याम मंडलो के सभी मंडलों के अध्यक्षों सहित अन्य भक्त मंडलों के पदाधिकारीऔर महुवा शहर केबुद्धिजीवी गणमान्य नागरिक सहित व्यापारी गणमौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है