जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आमजन के सुने परिवाद
परिवादों का तुरंत निस्तारण करने के दिए निर्देश

खैरथल (हीरालाल भूरानी) जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा के वीसी सभागार में आयोजित की गई। जिला स्तरीय जनसुनवाई में 80 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर ने मौके पर परिवादों को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ, मुख्यमंत्री जनसुनवाई प्रकोष्ठ एवं जनसुनवाईयों में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। अधिकारी प्रकरणों को लेकर ना बैठे, अपने क्षेत्राधिकार में नहीं होने पर उच्च स्तर पर संपर्क कर निपटाएं, अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर परिवादी से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करें।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में भूमि पर अतिक्रमण, भूमि विभाजन, बिजली, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, सड़क, यातायात व्यवस्था सुधारने, पट्टा दिलाने बाबत,विभिन्न प्रकरणों की पुलिस जांच कराने तथा पेयजल समस्या सहित अन्य परिवाद प्राप्त हुए जिन पर जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और सम्बंधित विभागों को परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने सभी परिवादियों को की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुये गुणवत्तापूर्ण प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिये। खैरथल के मेंन बाजार के व्यापारियों ने अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर को अवगत कराया जिस पर उन्होंने नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा को तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में शहर के श्यामनगर वासियो ने उनके वार्ड में पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन अभी तक नहीं डाले जाने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को तुरंत पाइप लाइन डालने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता रतनलाल, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, डीएसओ राकेश सोनी, सहकारिता विभाग अधिकारी वेद प्रकाश सैनी, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता आदेश कुमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बीना गुप्ता, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट,नोडल अधिकारी आयुर्वेदिक विभाग अजीत बालयांण,पीएचईडी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकरी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे






