विधायक राजेंद्र मीणा ने विधानसभा में समर्थन मूल्य पर गेहूं और सरसों के खरीद केंद्र शुरू कराने की की मांग

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र मीणा ने बुधवार को राजस्थान की विधानसभा में महुवा विधानसभा सहित राजस्थान में किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए गेहूं और सरसों केसरकारी खरीद केंद्र शुरू करने की मांग की है
विधायक राजेंद्र मीणा ने बुधवार कोराजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के नियमों के नियम 295 के तहत महुवा विधानसभा क्षेत्र में किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य पर गेहूं, सरसों और चना की खरीद करवाने हेतु विशेष उल्लेख प्रस्ताव रखा व सदन को अवगत करवाया कि राजस्थान के अधिकतर जिलों सहित महुवा और आसपास के गावों में प्रमुखता से किसान कृषि कार्य करते हैं, हमारे क्षेत्र का अन्नदाता कभी बारिश की मार से कभी अन्य कारणों से अपनी अधिक मेहनत के बाद में भी खेती में काम आए के कारण परेशान रहता है
वही अबकी बार भगवान की कृपा से हमारे क्षेत्र के किसानों को गेहूं और चने की अच्छी फसल हुई है वर्तमान में हमारे यहां सरकारी खरीद केंद्र शुरू नहीं होने के कारण मेरे क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल के उचित दाम नहीं मिल पाने के कारण उनको काफी पीड़ा होती है, हमारे अन्नदाताओं की इस समस्या को देखते हुए महुवा में ही समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल को खरीदने हेतु समुचित व्यवस्था करवाने हेतु सरकारी खरीद केंद्र शीघ्र शुरू कराने की कृपा करें जिससे मेरे महुआविधानसभा क्षेत्र के साथ अन्य जिलों के किसानों को भी अपनी फसल की उचित कीमत मिल सके।






