महवा में प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई, बाजार में हड़कंप

Nov 6, 2020 - 16:32
 0
महवा में प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई, बाजार में हड़कंप

महवा दौसा

महवा  मे प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने जिले की सीमा पर स्थित दूध पनीर फैक्ट्री दाउजी मील, मोटूका रोड स्थित शिव पनीर उद्योग,  जोधपुर मिष्ठान भंडार सहित अनेक मिठाइयों के सैंपल लेकर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में काफी अनियमितताएं पाई गई टीम ने दूध, घी, पनीर, बर्फी, कलाकंद का सैंपल लिया। जिन्हें टीम ने नमूनों को जांच के लिए भेजा हैं।  खाद्य विभाग की कार्रवाई के बाद पूरे  महवा कस्बे में हड़कंप मच गया और कई मिष्ठान विक्रेता दुकान बंद कर गए

                                        तहसीलदार अभिषेक यादव के अनुसार  पिछले काफी  दिनों से महवा में मिलावटी मिठाइयों की शिकायत मिल रही थी। आगामी त्योहारों को देखते हुए मिलावटी मिठाइयों नकली दूध, घी की संभावना के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की गई है। उपखंड क्षेत्र में सिंथेटिक पनीर, सिंथेटिक मावे से मिठाइयां बनाई जा रही हैं साथ ही अलवर जिले से बड़ी तादाद में मिलावटी कलाकंद सस्ती दरों पर भी यहां पहुंच रहा है।

                                                      कार्यवाही में  महवा तहसीलदार अभिषेक यादव के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी व खाद्य विभाग की टीम, विजय लक्ष्मी,  शिवराम, हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश सहित पुलिस जाब्ता मौजूद था।

अवधेश कुमार अवस्थी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................