लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति बचाओ विधानसभा बनाओ को लेकर होगा, विशाल सभा का आयोजन

लक्ष्मणगढ़( अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे की सार्वजनिक पुस्तकालय के हाल में पुरानी सब्जी मंडी स्थित 12 मार्च बुधवार को प्रातः 11:00 बजे लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति बचाओ विधानसभा बनाओ को लेकर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधि धार्मिक संगठन व्यापार मंडल संगठन सभी ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य सरपंच पूर्व सरपंच पूर्व विधायक गण प्रधान पूर्व प्रधान समस्त किसान संगठन एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष एवं विभिन्न समाज अध्यक्ष एवं क्षेत्र की जनता जनार्दन मौजूद रहेंगे।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति को छिन्न-भिन्न कर पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में लगने वाली ग्राम पंचायतों को गोविंदगढ़ कठूमर रेणी मे बाट लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के अस्तित्व को खत्म करने की साजिश कुछ स्वार्थी एवं राजनीतिक नेताओं के द्वारा साजिश रची जा रही है।
जबकि लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति आजादी के समय से ही गठित है जो कि अलवर जिले की सबसे बड़ी तहसील एवं पंचायत समिति हुआ करती थी। एवं लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र भी अलग से स्थित था। लेकिन पूर्व में राजनीतिक साजिश रच कर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र को इधर-उधर कर पंचायत समिति को छोटा कर दिया एवं लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र को विधानसभा राजगढ़ के अंतर्गत कर दिया गया।
विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इससे लक्ष्मणगढ़ विधानसभा का अस्तित्व खत्म हो गया एवं विकास के कार्य भी अवरुद्ध हो गए हैं। लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। कहना है कि लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति को इधर-उधर न किया जाकर विधानसभा भी पूर्व की भांति अलग से करने की मांग को लेकर पंचायत समिति अंतर्गत लगने वाले ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इस सभा का आयोजन किया जा रहा है।






