सैनी समाज ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ की साधारण सभा की बैठक 18 अगस्त को होगी आयोजित

लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) सर्व सैनी/ माली समाज ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ सावित्रीबाई फुले जन जागृति संस्थान की साधारण सभा की बैठक 18 अगस्त रविवार को प्रातः 11:30 बजे श्री राम आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आयोजित होगी। समाज के ब्लॉकअध्यक्ष अजीत सैनी ने बताया कि इस सभा में समाज के सभी गणमान्य नागरिक एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारी सदस्य भाग लेंगे।






