मेरा श्याम दीवाना है उस राधे रानी का,,, फागोत्सव में भजनों पर झूमी महिलाएं, सगाई मनोरम झांकियां

सकट.कस्बे के श्री सीतारामजी मंदिर में बुधवार को कस्बे की सखी मंडल की महिलाओ ने फागोत्सव धूम धाम से मनाया। फागोत्सव कार्यक्रम में भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर महिलाएं झूम उठी, महिला कलाकार गीता पारीक ने गणेश वंदना ओजी माहरा विघन हरो गजानंद गौरी के नंदा... से फागोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने सिंदूर चढ़ाने से सब काम होता है हनुमान को खुश करना आसान होता है... आदि भजन प्रस्तुत किए। महिला कलाकार सुनीता जैमन ने फूलों में सज रहे हैं श्रीवृंदावन बिहारी..., खाटू वाला श्याम मेरे घर आया..., वृंदावन में हुकुम चले बरसाने वाले का मेरा श्याम दीवाना है उस राधे रानी का..., पार्वती बोली भोले से ऐसा महल बना देना.. आदि भजन प्रस्तुत किए।वही ममता मीणा व सीमा चौधरी आदि महिला कलाकारों ने होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में..., रंग डार गयोरी मोपे सांवरियो...,तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले मैं जहां भी रहूं बरसाना मिले... कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है... आदि एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर महिलाओं ने फूल व रंग गुलाल उड़ाकर होली गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस मौके पर सीता राम जी, हनुमान जी, बाल गोपाल व शिव परिवार की प्रतिमाओं की सुगंधि फूलों से मनमोहक झांकियां सजाई गई व आरती के बाद श्रद्धालुओं भगवान को भोग लगाकर श्रद्धालु को प्रसाद वितरित किया गया।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






