होली का त्यौहार उत्साह उमंग से जीवन जीने के लिए करता है प्रेरित - अरुण कुमार दुवे

वैर (भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, वैर में विद्या भारती संस्थान जयपुर प्रान्त के प्रान्त निरीक्षक अरुण कुमार दुबे, आदर्श विद्या मन्दिर समिति भरतपुर के सन्तोष कटारा, जिला संस्कार केन्द्र प्रमुख चैतन्य प्रकाश अग्रवाल का वन्दना सभा में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अरुण कुमार दुबे के द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। अरुण कुमार दुवे ने बताया कि होली मनाने का वास्तविक अर्थ यही है कि जो बात बीत गई है उससे हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आयें ।
होली का पावन त्योहार रंगों के त्योहार होने के साथ-साथ सुख, शान्ति, आनंद, खुशियों का त्योहार भी है। इस त्योहार हमें उमंग उत्साह से जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। हम अपने जीवन में दृढ संकल्प के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं यही सफलता प्राप्त करने का मुख्य मार्ग है। उन्होंने सभी को होली के पावन दिवस की शुभकामनाओं के साथ सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। इस दिवस पर विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा एवं समस्त आचार्य-आचार्या उपस्थित रहे।






