बागोरा में शीतला माता मेले की तैयारी शुरू 21मार्च को भरेगा मेला: सीसीटीवी कैमरों से रहेगी  असामाजिक तत्वों पर  पैनी नजर

चप्पे-चप्पे पर रहेंगे पुलिस के जवान तैनात: शेखावाटी के कोने-कोने से आते हैं शीतला माता के मंदिर में श्रद्धालु

Mar 19, 2025 - 18:37
 0
बागोरा में शीतला माता मेले की तैयारी शुरू 21मार्च को भरेगा मेला: सीसीटीवी कैमरों से रहेगी  असामाजिक तत्वों पर  पैनी नजर

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे के निकटवर्ती बागोरा ग्राम पंचायत में पिछले 400 साल पुराना माता का बड़ा मंदिर स्थापित है जहां मेलें को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। शीतला माता मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामदेव कुमावत व  शिवचंद कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। शीतला माता के ठंडे पकवानों का भोग लगेगा जिसमें राबड़ी, दही ,छाछ, गुलगुला पकौड़ी पुड़ी हलवा खीर का भोग लगेगा। बताया जाता है कि ऐसी मान्यता है कि शीतला माता के जोहड़ के पानी से हाथ पैर मुंह धोने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है l
मेला परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। आज 20 मार्च को हरियाणा की भजन पार्टी व दिल्ली से झांकी निकालने वाले कलाकार आएंगे  l शिवचंद कुमावत के अनुसार भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे lइस दौरान गायकर विनोद भार्गव पार्टी भजनों की रस गंगा प्रवाहित करेंगी एवं दिल्ली के कलाकारों द्वारा झांकियां दिखाई जाएगी l 21 मार्च को शीतला माता का मेला भरेगा उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सीआई कस्तूर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे l मिली जानकारी के अनुसार 100 से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। शेखावाटी के  सीकर ,झुंझुनू ,नवलगढ़ ,फतेहपुर ,मुमुकुंदगढ़ ,लक्ष्मणगढ़ ,खंडेला , नीमकाथाना ,पलसाना ,रींगस सहित बड़ी संख्या में शीतला माता के श्रद्धालु पहुंचेंगे। बागोरा रोड पर शीतला माता के रास्ते में जगह-जगह खिलौने की दुकान लगना शुरू हो गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................