गोविंदगढ़ सीएचसी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव: 28 दिसंबर से खराब ब्लड टेस्ट मशीन, एक्स-रे की फिल्म तक नहीं
अलवर के गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में मरीजों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। केंद्र की सीबीसी (खून जांच) मशीन पिछले 28 दिसंबर से खराब पड़ी है, जिससे मरीजों को निजी लैब में 100-150 रुपए खर्च कर टेस्ट कराना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, पिछले 6 महीनों से एक्स-रे मशीन में फिल्म नहीं होने के कारण मरीजों को मोबाइल से खींची गई एक्स-रे की तस्वीरें दी जा रही हैं।
मौसम में बदलाव के चलते जुकाम-बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अस्पताल में मूलभूत जांच की सुविधा तक नहीं है। रामगढ़ विधानसभा के भाजपा विधायक सुखवंत सिंह ने CHC का दौरा कर निर्देश दिए थे, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
CHC के कार्यवाहक प्रभारी डॉ. डी.पी. शर्मा के अनुसार, सीबीसी मशीन को कई बार ठीक कराया गया है, लेकिन यह बार-बार खराब हो जाती है। उन्होंने बताया कि नई मशीन की मांग की गई है, लेकिन बजट की कमी के कारण समस्याएं बनी हुई हैं।
BCMHO निशि अग्रवाल ने बताया-वर्तमान मशीन नि:शुल्क जांच योजना के समय से है और नई मशीन के लिए मांग भेजी गई है।