रैणी नाथ समाज के मरघट गैर मुमकिन भूमि के अस्थाई अतिक्रमण को देखने के लिए पहुंचे तहसीलदार
24 अप्रैल को कलेक्टर अलवर को भी दिया था इस बारे मे लिखित निवेदन

रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित नाथ समाज के मरघट जो कि गैर मुमकिन खसरा नम्बर 2042 रकबा 0.35 हेक्टेयर पर अस्थाई अतिक्रमण किया हुआ है जो कि रैणी A मे आती है, 15 मार्च 2025 को इस सम्बन्ध मे नाथ समाज के सभी लोगो द्वारा रैणी तहसीलदार तथा रैणी एसडीओ कार्यालय मे भी लिखित मे निवेदन किया था। इस बारे मे 24 अप्रैल को अलवर कलेक्टर को भी नाथ समाज के लोगो ने लिखित निवेदन किया था।
इस सम्बन्ध मे मिडिया को घनश्याम योगी ने बताया कि रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा शुक्रवार को मरघट मूमि पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को देखने के लिए आये और पूरे नाथ समाज को तहसीलदार मेहरा ने आश्वासन देकर बताया है कि जल्द ही इस अस्थाई अतिक्रमण को हटवाकर मरघट भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जावेगा। मिडिया को यह सारी जानकारी घनश्याम योगी रैणी द्वारा दी गई है।






