विमुक्त- अर्ध घुमंतू शिविर में आवेदन 107 हुए प्राप्त
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) जिला कलेक्टर के आदेशानुसार नगर पालिका कार्यालय के प्रांगण में गुरुवार को विमुक्त घुमंतू व अर्ध घुमंतु जातियों के परिवारों को लाभान्वित करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर मेंअधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा श्याम सुंदर पांडे तकनीकी सहायक कुलदीप मीणा बीएलओ राजेश राजपूत राजपाल एवं नगर पालिका के कार्मिक की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें घुमंतू प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदन 35 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्राप्त आवेदन 16 राशन कार्ड हेतु आवेदन 8 आधार कार्ड 5 वोटर आईडी के लिए प्राप्त आवेदन 5 जन आधार के लिए प्राप्त आवेदन 9 मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदन 19 राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पालनहार वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन आदि योजनाओं में प्राप्त आवेदन तीन आवासीय व्यक्तियों को निशुल्क भूमि आवंटन हेतु आवेदन सात प्राप्त हुए इस शिविर में कुल आवेदनों की संख्या 107 रही।