गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही: एक साइबर ठगगिरफ्तार, 2 मोबाइल किए जब्त, नाबालिग को किया निरुद्ध

गोविंदगढ़ क्षेत्र में ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने दबिश देकर थाना क्षेत्र के गांव हरसौली का बास के पास फ्रॉडिंग करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी के कब्जे से साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त 2 मोबाइल जब्त किए है। वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया।
थानाधिकारी नेकीराम ने बताया- ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन, ओएलएक्स आदि फ्रॉड के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत विशेष कार्रवाई की जा रही है। जिसमें गोविंदगढ़ पुलिस ने साइबर ठग शेर मौहम्मद (24) पुत्र रुजदार निवासी शेखपुर खुडियाना पुलिस थाना किशनगढ़ बास जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया एप्लिकेशन पर विडियो वायरल करने की धमकी देकर विभिन्न अनजान लोगों से मोबाइल पर कॉल व व्हाटसएप पर चैट करके एंव सस्ता बाजार एप लिंक लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था।






