भय मुक्त होकर मतदाता मतदान करें बजरंग सिंह अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक

Oct 9, 2023 - 18:50
 0
भय मुक्त होकर मतदाता मतदान करें बजरंग सिंह अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक

महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवशेष अवस्थी) महुआ उपखंड  मुख्यालय के मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह के नेतृत्व में पुलिस सीएलजी सदस्य महिला सुरक्षा सखी अल्पसंख्यक समुदाय के साथ आम मतदाताओं व्यापारियों की नुक्कड़ सभा आयोजित की गई नुक्कड़ सभा  में उपस्थित सीएलजी सदस्यों महिला सुरक्षा सखी अल्पसंख्यक मतदाताओं व्यापारियों के साथ आम मतदाताओं को संबोधित करते हुए दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह ने कहा कि आम मतदाता  भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें किसी भी मतदाता को कोई डरता धमकता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें जिससे ऐसे सामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके उन्होंने कहा कि  बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन विभाग द्वारा घर से ही मतदान करने की प्रक्रिया को बताते हुए बुजुर्ग मतदाताओं से इस अवसर पर अपनी मताधिकारों का प्रयोग कर 100% मतदान करने का आवाहन किया जिला सीएलजी सदस्य गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत अपने मत का प्रयोग निर्भय होकर करने का आवान करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों हम मतदाताओं के सुरक्षा में हमेशा खड़ा है मतदाताओं को भेद दिखाकर कोई भी मतदान करने से रोके तो तुरंत पुलिस को हमें सूचित करना है जिससे लोग निर्भय होकर मतदान करें वही मतदान के लोगों का रुझान बड़े और हमारे क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 100% रहे इस अवसर पर स्वीप प्रभारी रोहिताश शर्मा द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई

इस अवसर पर महुआ पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निडर तहसीलदार हरकेश मीणा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी महिला सुरक्षा सखी श्रीमती अनीता अवस्थी लक्ष्मण मेंबर इंद्रेश बंसल संतोष सोनी लोकेश बंसल यशकांत शर्मा बालकिशन अग्रवाल महेश शर्मा नितिन सोनी राजकुमार साहू रोहतास सेन विनय प्रजापत हसमुद्दीन खान सादिक सैफी किशोर  ठेकड़ा चंदू हलवाई जीतू गुर्जर हनुमान बजाज हरिराम योगी इंद्रेश बंसल सहित अनेक गणमान्य नागरिक व्यापारी सीएलजी सदस्य सहित गणमान्य मतदाता मौजूद रहे इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह ने साथा गांव के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर गांव की थाई पर आम मतदाताओं को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की

इसी प्रकार स्वीप गतिविधियों को लेकर पंचायत समिति महुआ केसभागार मे बीडीओ. विनय मित्र व सीबीईओ. शिवदयाल मीना की उपस्थिति में निजि विद्यालयो एव महाविद्यालयों के संस्था प्रधानों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ईएलसी गठन कर शीघ्र इसकी सूचना देने के निर्देश दिए गए साथ ही विद्यालय एवम ब्लाक स्तर पर विभिन्न मतदाता जागरुकता गतिविधियाँ का आयोजन कराना सुनिश्चित करे, जिससे मतदाता जागरूक होकर मतदान के लिए प्रेरित हो जिससे लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाया जा सके,  इस अवसर पर स्वीप प्रभारी रोहिताश शर्मा नायब तहसीलदार श्रीराम मीना   जगराम मीना, हरिराम योगी, नन्दलाल नापित,मुकेश गुर्जर, राजेश कुमार शर्मा, अनुराग शर्मा सहित निजि विद्यालय व महाविद्यालयो के संस्था प्रधान /निदेशक उपस्थित रहे साथ ही बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................