राज्य परियोजना समन्यवक एवं प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व भौरंगी गौशाला का किया निरीक्षण
राजगढ़ (अलवर)
जिला प्रभारी नरेंद्र गुप्ता गुरुवार को अलवर प्रवास के दौरान राजगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने कस्बे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व भौरंगी गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ले दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रभारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्हें अलवर का प्रभारी बनाया गया है। जिसके तहत अलवर जिले के दो दिन के प्रवास पर हूँ। इसी क्रम में राजगढ़ के दो स्थानो पर निरीक्षण किया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व भौरंगी गौशाला देखी है। चिकित्सालय में बहुत अच्छा ओपीडी है व व्याप्त मात्रा में चिकित्सक भी है। लेकिन एक नेत्र चिकित्सक व सोनोलॉजिस्ट नही है। उसकी रिर्पोट सरकार को सबमिट करूंगा। नेत्र चिकित्सक व सोनोलॉजिस्ट लगाए। जिससे आमजन को लाभ मिले। वही निरीक्षण के दौरान मरीजो से बात की, जहां दवाईयां सम्बंधित कोई परेशानी नही है। लेकिन साफ-सफाई व चिकित्सको को समय पर उपस्थित होने के दिशा निर्देश दिए है। उसके बाद गौशाला का निरीक्षण किया है। जिसमे करीब 200 पशु है। उनका कल ही भौतिक सत्यापन हुआ है व अनुदान भी समय पर मिल रहा है। कुछ समस्या अतिक्रमण को लेकर है। कल जिला कलेक्टर के साथ मीटिंग लूंगा। वही उन्होंने राजगढ़ क्षेत्र सहित पास में हो रहे अवैध प्लाटिंग व बेसमेन्टो को लेकर कहा कि जानकारी नही है। इस सम्बंध एसडीएम से जानकारी ले, आवश्यक दिशा निर्देश दूंगा। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता