खेत में मिला अज्ञात युवक का शव केमिकल से जलाया

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले से सटे किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में खेत में जला हुआ अज्ञात युवक का शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है
प्राप्त जानकारी अनुसार घटना झिरण्डिया गांव से पुलिस को स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने सूचना दी । सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह शेखावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30-35 वर्ष है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई और बाद में पहचान मिटाने के इरादे से शव को केमिकल डालकर जलाया गया। पुलिस ने शव को किशनगढ़बास सीएचसी के चीरघर में शिनाख्तगी के लिए रखवाया दिया है। पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और हत्या के मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।






