निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के परिणाम घोषित

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) निरंकारी मंडल अलवर के तत्वाधान में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिसमें सेमी फाइनल में गोविंदगढ़ ने नौगांव ब्रांच को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई वहीं अलवर के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नौगांव को हराकर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित रखा ।
संत निरंकारी मंडल अलवर के प्रेस एण्ड पब्लिसिटी विभाग के अमृत खत्री ने बताया कि आज सुबह सेमीफाइनल मैच प्रारंभ होने से पूर्व जोन नंबर आठ हरियाणा से आए जोनल इंचार्ज एवं ज्ञान प्रचारक सुरेंद्र पाल सिंह जी एवं जिला संयोजक सोमनाथ निरंकारी जी तथा सेवा दल संचालक शिलिराम जी की उपस्थिति में विधिवत शुभारंभ किया गया ।
फाइनल मैच में अलवर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की तालिया की गड़गड़ाहट के बीच गोविंदगढ़ के खिलाड़ियों पर 7विकेट से जीत हासिल की इस प्रकार अलवर टीम विनर एवं गोविंदगढ़ टीम रनर अप रही । टूर्नामेंट के समापन पर जिला संयोजक सोमनाथ जी द्वारा विनर टीम तथा रनर अप टीम को पारितोषिक देकर सम्मानित किया ।






