दो वर्ष से निर्माणाधीन सड़क के साइड में अधूरे नाला निर्माण के बावजूद किया जा रहा है भुगतान

रामगढ़ (अलवर /राधेश्याम गेरा) रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के पूठी गांव से शेरपुर वाया अलावडा चौमा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क का नवीनीकरण कार्य लगभग दो वर्ष पूर्व शुरू किया गया था। जो कि एक किलोमीटर एक करोड़ रुपए के हिसाब से निर्मित कराया जाना था। जिसमें गांव और कस्बों में 18 फुट सीमेंटेड सड़क तीन तीन फुट की पटरी और तीन तीन फुट के दोनों और नाला निर्माण कार्य होना चाहिए था लेकिन कस्बा अलावडा़ में चार माह पूर्व ही अतिक्रमण हटवा सीमेंटेड सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया गया इसके अलावा अलावडा में जगह जगह नाला निर्माण कार्य कराया गया जो कि निर्माण के दो चार माह में ही जगह जगह से टूटकर बिखरने लगा है।
नाला निर्माण ना तो पूरा कराया गया और ना ही बने नालियों को आपस में जोड़ कर गंदे पानी का निकास शुरू हो जाता। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा निर्माण कार्य होने के बावजूद विभाग द्वारा ठेकेदार को भुगतान किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब अधूरे कार्य का भुगतान कर दिया जाएगा तो ठेकेदार बाकी कार्य को क्यों कराएगा।
इस बारे में सहायक अभियंता खुशबू मीणा से बात की तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने जितना कार्य किया है उतने का हि भुगतान किया जा रहा है। अधूरे नाला निर्माण का भुगतान नहीं किया जा रहा। आप कंही से भी पता कर सकते हो।
इस बारे में ग्रामीणों द्वारा विधायक सुखवंत सिंह को से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं आज बाहर हूं कल आने के बाद पता करता हूं।






