मरुधर मॉन्टेसरी सेकेंडरी स्कूल ने किया कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 का परीक्षा परिणाम घोषित

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के ब्राह्मणों का टीबा पर स्थित मरुधर मॉन्टेसरी सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस दौरान परीक्षा ने प्रथम द्वितीय व स्थान पर रहे विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार ने सम्मान किया। वहीं छोटे बच्चों के शत प्रतिशत परिणाम पर विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों और उनके परिजनों को बधाई दी। संस्था प्रधान बाबूलाल विश्नोई ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम देते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय निरंतर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय में टॉप रहे विद्यार्थी का सम्मान कर परिजनों को बधाई दी। इस दौरान जगदीश प्रसाद छंगाणी ग्रुप चेयरमेन, बाबू लाल बिश्नोई, जाफर हुसैन, घेवर राम, दयाल प्रसाद, मुकेश कुमार चौहान, घनश्याम व्यास, ललिता माहेश्वरी, लक्ष्मी माहेश्वरी, आरती सोनी, विक्रम सिंह, अविनाश बिश्नोई, विजय कुमार चौधरी, आशा, तनवानी, निकिता सैनी, दुर्गेश कंवर आदि स्टाफ सहित विद्यार्थियों के परिजन मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानाध्यापक बाबूलाल विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 6, 7, और 9 का परीक्षा परिणाम 10 मई का घोषित किया जाएगा।






