मीन धर्मशाला लोहार्गल में टोडपुरा के पूर्व सरपंच बंशीधर मीणा को समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) तीर्थराज लोहार्गल स्थित मीणा धर्मशाला एवं मीन भगवान मंदिर परिसर में रविवार को टोडपुरा के पूर्व सरपंच स्वर्गीय बंशीधर मीणा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोहार्गल मीणा धर्मशाला एवं मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में समाज के लोगो ने उनके फोटो चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए l किशोरपुरा ने कहा कि स्व बंशीधर मीणा जनप्रतिनिधि के साथ ही बड़े समाज सेवक भी थे उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।समाज के नेता वीरेंद्र भामरवासी ने कहा कि बंशीधर मीणा को हमने बहुत नजदीकी से देखा है।वो हमेशा समाज और गांव के लिए काम करते थे।उनकी नजरों कोई छोटा बड़ा नहीं था वो सबके लिए काम करते थे।पूर्व जिला अध्यक्ष सुरजाराम मीणा ने भी उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की।कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् रतन मीणा जोधपुरा ने किया। कार्यक्रम में समाज के लोगो ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक एकता के साथ हम सब को एकजुटता से काम करना चाहिए समाज को जोड़ने का काम करना चाहिए नाकि तोड़ने का पूर्व सरपंच पंकज मीणा रामनिवास मीणा केसर देव मीणा गोमाराम मीणा बचाना राम नागल, ने भी विचार रखे इस अवसर पर राकेश मीणा,पचलंगी, डॉ रामचंद्र मीणा शीथल, जगदीश मीणा टोडी सोनाराम उदयपुरवाटी, नथु मीणा,,हरि सिंह मीणा, सुगना राम मीणा रोहिताश भोड़की , विजय गांधी गुरारा,, रमेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।






