तखतगढ़ कस्बे में "आंधी-तूफान से काफी नुकसान, कई घरों के उड़े करकट

तखतगढ (बरकत खान) आस पास ग्रामीण क्षेत्र सोमवार को अल सुबह तेज आंधी व बारिश से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है. खास करके जिस घर में शादी-विवाह के लिए टेंट लगाये गये थे. वह आंधी के कारण उड़ गये. इससे टेंट मालिकों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, शादी विवाह वाले घर का सौंदर्यीकरण भी फीका पड़ गया. इसके अलावा राजपुरा निवासी गोगाराम पुत्र हब्ताराम मीना, जैसाराम पुत्र भीखाराम प्रजापत के दोनों घरों तथा प्रतिष्ठान में लगाये गये करकट को भी तेज आंधी में उड़ा ले गये. वहीं पेड़-पौधे भी गिर गये तथा उसके टहनियां भी टूट गयीं. हालांकि खबर लिखे जाने तक कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, इस आंधी-तूफान से लोगों को नुकसान काफी हुआ है.






