खेड़ला रोड़ पर एक खाली खेत में अज्ञात युवक का अधजला मिला शव फैली सनसनी

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले के थाना किशनगढ़ बास के गांव झिरण्डिया के समीप खेड़ला रोड़ पर एक खाली खेत में अज्ञात युवक का अधजला शव मिला है। शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर सैकड़ो लोग पहुंच गए।
एक ग्रामीण ने बताया कि जब वह शौच के लिए खेतों की ओर जा रहा था तो उसे खेत में एक अधजाला शव पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना उसने सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार को दी। ग्राम पंचायत झिरण्डिया सरपंच सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार ने गांव झिरण्डिया के पास खेत में एक अधजले सव पड़े होने की सूचना थाना पुलिस किशनगढ़ बास को दी।
सूचना पर थाना पुलिस किशनगढ़ बास थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और मौका मुआवना किया, अधजले सव पड़े होने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव खैरथल तिजारा भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शव का चेहरा जला होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई है। अधजले युवक की उम्र करीब 30 या 35 साल है। मौके पर एसएफएल टीम मौके पर पहुंची और अहम साक्ष्य जुटाए। थाना पुलिस ब्लाइंड मर्डर मामले में रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य तथ्यों की गहनता जांच कर रही है, शिनाख्त के लिए शव को किशनगढ़ बास चिकित्सालय की मोर्चेरी में रखवाया है।






