अंधड़ से बिजली पोल व ट्रांफार्मर किसान की पिकअप पर गिरे

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) रविवार शाम आए तेज अंधड़ से ग्राम पंचायत छऊ के ग्राम गुमानाकाबास में बिजली के अनेक पोल टूट गए व डी पी गिर गई ।किसान राजेंद्र ने बताया कि उसके घर के सामने खड़ी पिकअप के ऊपर पोल गिरने से नुकशान हो गया ।चार पोल व डी पी उसके घर के सामने ही लगे हुए हैं जिनमें तीन पोल टूट जाने से 15-20 घरों की व ट्यूबवेलों की बिजली अवरुद्ध हो गई है किसान ने बताया कि डी पी व खंबो का स्ट्रक्चर उसके घर के सामने से हटाया जाये। पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ने सहायक अभियंता बड़ा गांव को दूरभाष पर सूचित कर तत्काल बिजली आपूर्ति सुचारू करने की माँग की गई है ।






