अकबरपुर क्षेत्र में एक शराब का गोदाम, जबकि कई अवैध ब्रांच खोलकर बिक रही शराब: तुरंत बंद करे जिम्मेदार - पूर्व विधायक

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बख्तपुरा ग्राम पंचायत में तीन दिन में 6 मौत के बाद अब भाजपा के पूर्व विधायक जयराम जाटव भी मृतकों के घर पहुंचे और उनके परिजनों से बातचीत की।
इस दौरान ग्रामीण बालकृष्ण ने कहा कि मृतक शराब पीकर आया उसको उल्टी हुई। अस्पताल लेकर गए। निजी अस्पताल में उसको भर्ती कराया उसके बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन में यह भी आरोप लगाया है कि शराब जो पव्वे में बाकी बची थी। उसको पुलिस वालों ने नष्ट कर दिया। और कहा यह जहर है। उसने यह भी कहा है कि एक महिला अधिकारी गाड़ी में लाइट जलाकर आती है। और वापस जाती है तो लाइट बंद कर लेती है। और दबाव दे रही है। कि यह मत कहना शराब से मौत हुई है। जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। तथा परिवार के लोगों में भय व्याप्त है। आबकारी विभाग, पुलिस विभाग उन्हें दबाव में ला रहा है।
उधर पूर्व विधायक जयराम जाटव ने बताया जहां क्षेत्र में 6 मृत्यु हुई है। मृतकों घर पहुंच कर परिजनों से बातचीत की । तथा सरकार से आर्थिक सहयोग योजना के मुताबिक दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा अकबरपुर में एक ठेका है। उसका गोदाम भर्तहरी पर खोल दिया। वहीं अन्य जगह ब्रांच खोल दिए हैं। जो गैरकानूनी है। प्रशासन को और आबकारी विभाग को यह बंद कर देनी चाहिए। लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा । पूर्व विधायक जयराम जाटव के साथ सरपंच रविंद्र पटेल, सहित धारा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
गौरतलब रहे कि कि 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 6 लोगों की मृत्यु हो गई। जिसमें सुरेश वाल्मीकि, रामकिशोर, रामकुमार ,लालाराम, भारत राजपूत ,ओमी नट है।






