अंजुमन शिक्षा विकास समिति ने एक बार फिर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए अनाथ बेटी की शादी में भरा भात

रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) एक तरफ जहां हिंदू मुस्लिम के नाम पर वैमनस्य फैलाया जा रहा है तो वंही दूसरी तरफ रामगढ़ क्षेत्र की अंजुमन शिक्षा विकास समिति बिना किसी जातिय भेदभाव के हर जरूरत मंद परिवार की बेटियों की शादी में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए भात भरने के अलावा निर्धन और जरूरत मंद परिवारों की सहायता करने में आगे तैयार खड़ी मिलती है।
जब से अंजुमन शिक्षा विकास समिति रामगढ़ का गठन हुआ है तब से अब तक लगभग सौ से अधिक परिवार की बेटियों की शादी में भात भर कर परिवार का सहारा बनी है साथ ही अब तक समाज के सैकड़ों लडके लडकियों की शादी करवा हर जरूरत का सामान, गहने, कपड़े आदि भेट चुके हैं।आज भी रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के खालसा नगर में बिन मां बाप की बेटी की शादी में भात भर बेटी के मामा और भाई का फर्ज अदा किया है।
खालसा नगर जसविंदर कौर सुपुत्री स्वर्गीय इकबाल सिंह की शादी कुलदीप सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी नसवारी के साथ होनी तय हुई। बिन मां बाप की बेटी की शादी के बारे में जैसे ही अंजुमन शिक्षा विकास समिति अध्यक्ष नसरू खां प्रधान पंचायत समिति रामगढ़ को पता चला तो उन्होंने समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर आज शादी वाले दिन उसके घर खालसा नगर पंहुच भात भरा। जिसमें 24000 रुपए नगद और वस्त्र आदि भेट किए। इसके अलावा जिस किसी को पता चला कि बेटी के माता-पिता नहीं है वृद्ध और निर्धन दादा पोती की शादी कर रहा तो अनेक लोगों ने कन्यादान और सहायता के नाम पर नगद राशि भेट की जो कि एक लाख रुपए से अधिक की रकम हो गई। इस दौरान अंजुमन शिक्षा विकास समिति अध्यक्ष नसरू खां प्रधान, कल्लू खान सरपंच, डाक्टर इस्लाम खान, सरदार अमरजीत सिंह आदिनका,सुमरा खान,दलमोड़ खान,आसू खां, आमीन खां सहित अनेक लोग मौजूद रहे।






