बीरमपुरा टोलप्लाज़ा की धांधली हुई उजागर

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान में भरतपुर के बीरमपुरा टोलप्लाज़ा पर टोलटैक्स को लेकर हो रही धांधली का एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे यह पता चलता है कि टोलप्लाज़ा पर टोलकर्मी किस कदर वाहन मालिकों को चूना लगा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टोलप्लाज़ा पर एक 12 चक्का ट्रक से नकद टोलटैक्स के लिए ₹305 बसूले गए जबकि इसी ट्रक ने जब अपना टोलटैक्स फास्टेग से भुगतान किया तो टोलटैक्स सिर्फ ₹275 ही कटा। यानी कि नकद और फास्टेग की रेट में ₹30 का अंतर रहा। इस धांधली के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि टोलकर्मी एक एक वाहन से ₹30-30 की अवैध बसूली कर किस तरह से अपनी जेब भर वाहन मालिकों को चूना लगा रहे है।






