मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की अन्तिम चयन सूची जारी
विद्यार्थियों को आवंटित कोचिंग संस्थान में 10 मई तक प्रवेश लेना अनिवार्य

भरतपुर,(कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत सत्र 2024-25 में निशुल्क कोचिंग करने के लिए विभाग द्वारा अन्तिम चयन सूची जारी कर दी गई है। संयुक्त निदेशक सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत सत्र 2024-25 के लिये प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों में से अस्थाई वरियता सूची जारी की गई थी। उन्होंने बताया कि अस्थाई वरियता सूची में चयनित आवेदनों की ऑनलाईन जाँच उपरान्त पात्र आवेदनों में से विभाग द्वारा अन्तिम चयन सूची जारी कर वरियतानुसार कोचिंग संस्थान आवंटित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत नीट अथवा जेईई व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग करने के लिए विद्यार्थियों को आवंटित कोचिंग संस्थान में 10 मई तक प्रवेश लेना अनिवार्य किया गया है। जो विद्यार्थी 10 मई तक कोचिंग संस्थान में प्रवेश नहीं कराता है तो विभाग द्वारा उसका चयन निरस्त कर प्रतीक्षा सूची जारी कर दी जायेगी।






