माजरी कलां में विधिक जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

बहरोड़ (मयंक जोशीला) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बहरोड के तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय माजरी कलां में विधिक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जहां पर न्याय मित्र किरण ने उपस्थित विद्यार्थियों व शाला स्टाफ को जनजातीय अधिकारों का संरक्षण व प्रवर्तन अधिकार, साइबर क्राइम और विद्यालय में अध्ययनरत मजदूर वर्ग के विद्यार्थियों को ई श्रम पोर्टल पर अपने अभिभावक का पंजीयन करने के लिए जागरूक किया ताकि उन्हें ई श्रम कार्ड द्वारा मिलने वाले लाभ मिल सकें। इसके साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य नगेन्द्र कुमार आर्य ने भी ई श्रम कार्ड के बारे में बताया कि इससे बच्चों को छात्रवृत्ति, कार्डधारी को 60वर्ष के बाद मासिक पेंशन आदि का लाभ भी प्राप्त होता है। इस अवसर पर शाला स्टाफ कविता बाई, महेंद्र सिंह, हवासिंह सुरेलिया, संतोष यादव, सुभलता यादव, राजबीर यादव आदि स्टाफ उपस्थित रहा।






