अलवर जिला अस्पताल का मेडिकल संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण

अलवर (अनिल गुप्ता) मेडिकल विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश पार्रिकर ने सोमवार को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय, महिला अस्पताल एवं गीतानंद शिशु चिकित्सालय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने पीएमओ, सीएमएचओ सहित अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की। लेना अलवर जिले सहित आस पास के सरकारी चिकित्सालय, उपस्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्थानों पर हो रहे घोटालों, पनप रहे भ्रष्टाचार की ओर क्यों ध्यान नहीं दिया। जबकि अलवर जिले के कई राजकीय अस्पतालों की गंभीर शिकायतें अधर झूल में पड़ी हुई है। लेकिन संयुक्त निदेशक ने इस ओर देखने की जुर्रत ही नहीं समझी।
मीडिया से बातचीत में पार्रिकर ने कहा कि अलवर जिला अस्पताल राज्य के अन्य जिलों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है। मरीजों के प्रति स्टाफ का व्यवहार, डॉक्टरों की टीम, स्वच्छता व्यवस्था और सुरक्षा को देखी।
उन्होंने कहा कि यहाँ नेत्र रोग विभाग में सर्वाधिक ऑपरेशन किए जाते हैं, जिसे और उन्नत करने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर भी चर्चा की गई है।
ओपीडी में सरकारी डॉक्टरों की अनुपस्थिति के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि रेजिडेंट डॉक्टर्स की टीम ओपीडी में सक्रिय रूप से सहयोग करती है। उन्होंने पुनः जांच कराने की बात कही।
डॉक्टर्स द्वारा मरीजों को बाहर देखने और पैसे लेने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में संबंधित डॉक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं। यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने लू तापघात वार्ड का भी निरीक्षण किया और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भर्ती से जुड़े प्रश्नों पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस पर सीएमएचओ जवाब देंगे।






