बजरी का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर जप्त : चालक को किया गिरफ्तार

गुरला:(बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान बजरी से भरा का एक टैक्टर तेज गति से बागोर रोड़ से कारोई कि तरफ आ रहा था,जिसका पिछा कर रुकवा कर जांच की तो टैक्टर के अंदर अवैध बजरी परिवहन किया जा रहा था , जिस टैक्टर को जप्त कर चालक रतन भील को गिरफ्तार किया गया।






