मत्स्य यूनिवर्सिटी के बीए थर्ड ईयर एग्जाम में बड़ी गड़बड़ी, गलत पेपर आने से छात्र परेशान

अलवर (अनिल गुप्ता) मत्स्य यूनिवर्सिटी की ओर से मंगलवार को आयोजित बीए थर्ड ईयर के कंप्यूटर साइंस प्रथम पेपर में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। परीक्षा में प्रथम पेपर के स्थान पर द्वितीय पेपर के प्रश्न पूछे गए। छात्र पहले पेपर की तैयारी करके परीक्षा देने पहुंचे थे, लेकिन सवाल पूरी तरह से अलग निकले। जब छात्रों ने प्रश्नों का मिलान किया तो पता चला कि यह द्वितीय पेपर के हैं।
कला कॉलेज के छात्रों ने इस मामले की शिकायत प्राचार्य अशोक आर्य से की, जिन्होंने तुरंत यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसकी जानकारी दी। अब यूनिवर्सिटी यह तय करेगी कि छात्रों को बोनस अंक दिए जाएं या परीक्षा फिर से कराई जाए।
छात्र अनिल और लक्ष्य ने बताया कि प्रश्न पत्र में अधिकांश सवाल दूसरे पेपर के थे, जिससे वे काफी परेशान हैं। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर सभी छात्रों को उत्तीर्ण करने की मांग की है।
प्राचार्य अशोक आर्य ने कहा कि छात्रों की शिकायत मिलते ही यूनिवर्सिटी को सूचित कर दिया गया है, और अब अंतिम निर्णय वहीं से लिया जाएगा।






