बार एसोसिएशन जहाजपुर ने दी चेतावनी: मारपीट मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

May 6, 2025 - 18:23
 0
बार एसोसिएशन जहाजपुर ने दी चेतावनी:  मारपीट मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) बार एसोसिएशन जहाजपुर ने पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक को ज्ञापन सौंपकर कहा कि मारपीट मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक चौहान ने बताया गया कि एसोसिएशन उपाध्यक्ष बद्रीलाल मीणा के साथ हुई मारपीट के मामले में थाना जहाजपुर में प्रकरण संख्या 148/2025 दिनांक 5 मई को दर्ज किया गया था। आरोप है कि अभियुक्त, जो एक सरकारी कर्मचारी है, को थानाधिकारी द्वारा थाने में बुलाने के बाद बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया।

बार एसोसिएशन का कहना है कि घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया है और आज तक न तो अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है, न ही कोई ठोस कानूनी कार्यवाही की गई है। इस लापरवाही से अधिवक्ता समुदाय में भारी रोष व्याप्त है। एसोसिएशन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि आज अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो वे न्यायिक कार्यों का सम्पूर्ण रूप से अनिश्चितकाल के लिए बहिष्कार करेंगे। उन्होंने वृताधिकारी से थानाधिकारी जहाजपुर को निर्देशित करने एवं तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................