ग्राम दादिया के ग्रामवासियों ने नवसृजित पंचायत बासडा में रखने का जिला कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन सौंपा

गुरला (बद्रीलाल माली) ग्रामवासियों ने बताया की जिला कलेक्टर महोदय ने गाँव बांसड़ा को नई पंचायत का गठन कर जिसमे दादिया और ओझाघर को जोडा । और गुन्दली पंचायत से इन गावो को अलग कर दिया । गुन्दली पंचायत के सरपंच शंभु लाल गुजर ने उप खंड अधिकारी को आपत्ति दर्ज कराई जिसमे बांसड़ा और दादिया को वापस गुन्दली पंचायत में सामिल करने की माँग की ।इसके विरोध में आज दादिया ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा कि हम पुनर्गठित पंचायत बांसड़ा में ही रहना चाहते हे ।बांसड़ा हमारे गाव से दो किलोमीटर ही पड़ता है । जबकि गुन्दली पाँच किलोमीटर पड़ता हे । ग्राम वासियो ने बताया की ग्राम दादिया को बांसड़ा ग्राम पंचायत से अलग किया तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।और ग्राम वासियो ने बांसड़ा को ही पंचायत बनाने की मांग की ।ज्ञापन देने में कैलाश जाट, मीठू सुथार,सत्यनारायण वेष्णव, शंकर लाल जाट, शेषमल जाट, सावर जाट, शंकर लाल सुथार आदि ग्रामवासी मौजूद थे






