मोबाइल वैन के माध्यम से अनेक गांवों में साक्षरता शिविरों का किया गया आयोजन

बहरोड़ (मयंक जोशीला) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति बहरोड के तत्वाधान में मोबाइल वैन के माध्यम से बहरोड़ तहसील के अनेक गांवों में साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को बताया कि 07 मई को पंचायत समिति बहरोड़ में तालुका विधिक सेवा समिति बहरोड़ एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 10 बजे से श्रमिकों का ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जाएगा। कोई भी श्रमिक ई श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं वो पंचायत समिति बहरोड़ में उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते हैं। साथ ही लोगों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई के संबंध में जानकारी प्रदान कर बताया कि जो भी पक्षकार अपने प्रकरण का निस्तारण आपसी समझाइश एवं राजीनामे के माध्यम से करवाना चाहते हैं वो 10 मई को न्यायालय परिसर में आकर करवा सकते हैं, साथ ही बाल विवाह रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया तथा बताया कि बाल विवाह की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करें। वहाँ उपस्थित लोगों को ई श्रम पोर्टल पर पंजीयन करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही वहाँ उपस्थित लोगों को महिलाओं के अधिकारों, मध्यस्थता, नि शुल्क विधिक सहायता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, बाल श्रम, पीड़ित प्रतिकर, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारो, राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।






