भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का झडाया नगर में जोरदार स्वागत

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के झड़ाया नगर नवसृजीत पंचायत बनवाने पर भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया l भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने झडाया बालाजी मंदिर के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया lसमाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि झड़ाया नगर को नवसृजीत पंचायत बनवाने में पूर्व विधायक शुभ करण चौधरी का बहुत बड़ा योगदान है l भावरिया ने आगे बताया कि भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी विकास पुरुष के नाम पर जाने जाते हैं l ग्रामीणों ने मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में यहां की समस्याओं से भी विधायक को रूबरू करवाया और कहा कि शीघ्र ही पानी और टूटी-फूटी सड़कों को दुरुस्त करवा कर यहां के लोगों को राहत दिलवाएं l इस दौरान रामजीलाल लांबा प्रहलाद गुर्जर, नेतराम लांबा सहित कई लोग मौजूद रहे l






