अमृत भारत योजना: खैरथल रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प, दिखने लगा हेरिटेज लुक
स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार, महिलाओं व पुरुषों के लिए बन रहे अलग - अलग शौचालय

खैरथल (हीरालाल भूरानी) अमृत भारत स्टेशन योजना में खैरथल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से तैयार किए गए मास्टर प्लान तथा चरणबद्ध तरीकों से इन कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। खैरथल रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में 5 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत के कार्य कराए गए हैं। साथ ही एक 3 करोड़ रुपए की लागत से 12 मीटर चौडा एफओबी (पुलिया) का कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है।
रेलवे स्टेशन पर कार्य प्रगति पर है। जैसे 12 मीटर चौड़ा एफओबी कार्य, स्टेशन भवन पर मुखौटा का कार्य, प्लेटफार्म संख्या एक पर रेज़गिं व कोपिंग स्टोन का कार्य, सीसी, ग्रेनाइट, चेकर्ड टाइल्स सरफेसिंग कार्य लगभग समाप्ति की और है साथ ही बाइक पार्किंग, कार पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया में सड़क का कार्य, मुख्य द्वार, पोर्च, नाली कार्य, डक्ट कार्य, जनरल वेटिंग हॉल, टॉयलेट, वीआईपी रूम, स्टेशन अधीक्षक रूम, टिकटिंग हॉल, कॉनकोर हॉल का आंतरिक कार्य, नए दो एसएंडटी स्टाफ के कमरे, नए इलेक्ट्रिकल पैनल रूम आदि का कार्य प्रगति पर हैं।
कार्यों में स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए प्रावधान तथा सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्याकरण से संबंधित कार्य, दो पहिया, चौपहिया के वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग सुविधा। यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए बरामदे (पोर्च) का प्रावधान, दोगुनी ऊंचाई वाले चौड़े प्रवेश कक्ष का प्रावधान, स्टेशन प्लेटफार्म पर कोच प्रदर्शन बोर्ड का कार्य पूरा हो चुका है।
अतिथि कक्ष व स्टेशन अधीक्षक कक्ष का कार्य प्रगति पर : नए अतिथि कक्ष व स्टेशन अधीक्षक कक्ष का कार्य चल रहा है। स्टेशन पर महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग शौचालयों के साथ बेहतर सुविधाएं के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर कार्य हो चुका है। लेकिन अभी तक आमजन के लिए चालू नहीं किए गए जबकि दो नंबर प्लेटफार्म पर यह सुविधा उपलब्ध नही है! स्टेशन भवन के बाहरी और आंतरिक भाग का सुधार, नये प्लेटफार्म आश्रयों (सेल्टर्स) का प्रावधान है।
10 हजार से अधिक यात्रियों का मिलेगा सुविधाओं का लाभ : - स्टेशन से गुजरने वाले 10 हजार से अधिक यात्रियों को राहत मिलेगी। योजना के अंतर्गत 15.17 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य व रिमॉडलिंग के काम कराए जा रहे हैं, जो अंतिम चरण है। इसमें मैन बिल्डिंग के फ्रंट में धौलपुर स्टोन लगाने का काम पूरा हो गया है। सर्कुलेटिंग एरिया को सीसी बनाने के साथ दो हाइमास्ट लाइट भी लगाए है, वही हेरिटेज लुक देने के लिए पीले रंग की लाईट लगाई गई है। जिससे शाम को अंधेरा होने पर स्टेशन परिसर रोशनी से चमक उठता है।
महिला शौचालय और वेटिंग रूम बनाया : प्लेटफार्म-1 पर भी टिकट घर को नए सिरे से डवलप किया है। सीढ़ियों के साथ प्लेटफार्म की एंट्री पर हॉल व प्लेटफार्म एक को पेटिंग से सजाया है। आरपीएफ चौकी के पास महिला यात्रियों के अलग से शौचालय व वेटिंग रूम बनाया है।
धौलपुर स्टोन से चमकी बिल्डिंग - अमृत भारत योजना के अंतर्गत 15.17 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य व रिमॉडलिंग के काम अंतिम चरण में है। रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग चमकने लगी है। फ्रंट में धौलपुर स्टोन लगाने से बिल्डिंग का नया लुक दिखाई देने लगा है। साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर प्लेटफार्म पर एंट्री की सीढ़ियों के सामने कवर्ड पोर्च बनाया है। जहां यात्रियों को उतारने के लिए फोरव्हीलर, ऑटो व टूव्हीलर के लिए तीन लेन बनाई है। यात्रियों को उतारने के बाद गाड़ियों सामने से होते हुए बाहर निकलेंगी। वहीं सर्कुलेटिंग एरिया को सीसी किया गया है। पार्किंग भी नए सिरे से डवलप की है जो चालू कर दी गई है।
एक्सीलेटर की मांग - खैरथल विकास मंच के अध्यक्ष श्याम लाल शर्मा व सचिव मनोहर लाल परवाना ने बताया की अमृत भारत योजना के तहत खैरथल स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य में ओवर ब्रिज का कार्य चल रहा है जबकि यहां जिला मुख्यालय होने से एक्सीलेटर लिफ्ट की अत्यंत आवश्यकता है।






