नागरिक सुरक्षा के अन्तर्गत 12 सेवाओं के प्रभारी अधिकारी किए नियुक्त

May 8, 2025 - 18:29
 0
नागरिक सुरक्षा के अन्तर्गत 12 सेवाओं के प्रभारी अधिकारी किए नियुक्त

बहरोड़ (मयंक जोशीला) जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर नागरिक सुरक्षा के अतर्गत 12 सेवाओं के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि इसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर किसी आपदा के खतरे अथवा संभावना की रोकथाम, किसी आपदा की जोखिम अथवा इसकी तीव्रता अथवा परिणामों का प्रशमन, न्यूनीकरण, अनुसंधान और ज्ञान प्राबंधन सहित क्षमता निर्माण ताकि आपदा की संभावित स्थिति अथवा आपदा के समय त्वरित कार्यवाही, इसके प्रभावो का आंकलन, फंसे हुए लोगो को निकालना, बचाव और राहत कार्य एवं पुनर्वास और पुनर्निर्माण करना है। आदेशानुसार प्रभारी अधिकारी सहायता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्यालय सेवा के लिए अति. जिला कलक्टर, संचार सेवा के लिए उपनिदेशक, डीओआईटी एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी, वार्डेन सेवा के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार, हताहत सेवा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अग्निशमन सेवा के लिए अग्निशमन अधिकारी, प्रशिक्षण सेवा के लिए नागरिक सुरक्षा अधिकारी जयपुर/अलवर, बचाव सेवा के लिए नागरिक सुरक्षा अधिकारी/अग्निशमन अधिकारी, कल्याण सेवा के लिए अति. मुख्य कार्यकारी एवं जिला रसद अधिकारी, पूर्ति सेवा के लिए संबंधित विकास अधिकारी एवं आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी, शव निस्तारण सेवा के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारी, साल्वेज सेवा के लिए अति. पुलिस अधिक्षक एवं डिपो एवं परिवहन सेवा के लिए जिला परिवहन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................