कौशल विकास योजनान्तर्गत कक्षाओं के संचालन का विधिवत समापन

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, वैर में दिनांक 02 मई 2025 से 08 मई 2025 तक कौशल विकास योजनान्तर्गत कक्षाओं का संचालन किया गया। जिसका विधिवत समापन दिनांक 08 मई 2025 को मुख्य अतिथि घमण्डी लाल मीणा व्यवस्थापक विद्यालय प्रबन्ध समिति वैर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा ने की । अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में घमण्डी लाल मीणा ने बताया कि कौशल विकास के कार्यक्रम के आयोजन करने से समाज में एक सकारात्मक संदेश पहुँचता है। जिससे सभी के लिए स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं, एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर बनने के सपने को साकार रूप बनाने का स्वर्णिम अवसर भी प्राप्त होता है।कौशल विकास के इस प्रशिक्षण शिविर में ब्यूटी पार्लर शिक्षिका - अल्का जैन- यामिनी जैन,नृत्य शिक्षिका आंचल सोनी- राधा कुमारी, मेहंदी डिजाइन शिक्षिका पिंकी सैन- अंजली शर्मा ने समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस समस्त कार्यशाला की संयोजिका मंजू देवी रहीं ।जिनके कुशल मार्गदर्शन में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का संचालन हुआ। इस अवसर पर विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य गोरधन प्रसाद शर्मा,कार्यालय प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, आचार्य ओमप्रकाश सैनी,धनीराम शर्मा कन्हैयालाल शर्मा एवं विद्या मंदिर के आचार्य-आचार्या , आगंतुक महानुभाव एवं प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण शिविर के समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा समस्त प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षणकर्ताओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं उन्हें दी गई।






