पीएमश्री राबाउमावि तखतगढ़ में भामाशाह द्वारा वॉटर कूलर भेंट

तखतगढ़ (बरकत खान) पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में भामाशाह परिवार के लक्ष्मण रावल एवं सुशीला देवी धर्मपत्नी गणेशमल रावल निवासी चक्की गली तखतगढ़ द्वारा एक उच्च क्षमता एवं गुणवत्ता का वॉटर कूलर भेंट किया गया। प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि विद्यालय में लगभग 500 का बालिका नामांकन होने के कारण 120 लीटर क्षमता का वॉटर कूलर भेंट किये जाने के उपरान्त विद्यालय की बालिकाएं सहजता से गर्मी के मौसम में शीतल जल पी सकेगी। प्रधानाचार्य ने भामाशाह परिवार के लक्ष्मण रावल का अपने स्वर्गीय पिताजी की पुण्य स्मृति में विद्यालय को किये गये इस सद्भावनापूर्ण दान हेतु साधुवाद ज्ञापित किया। विद्यालय को लगभग 45000 रु. लागत वाले इस वॉटर कूलर भेंट करने पर पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ के विद्यालय प्रबन्धन द्वारा भामाशाह का बहुमान किया गया। इस बहुमान के अवसर पर विद्यालय स्टाफ के मूल सिंह राणावत, प्रियंका चौहान, शोभा मीणा, शैलबाला शर्मा, राजेश कुमार, तरूण ओझा, चन्द्रप्रकाश सोनी, संदीप जोशी आदि उपस्थित रहे।






