जन समस्याओं के समाधान को लेकर समाजसेवी भावरिया पहुंचे झुंझुनू भाजपा कार्यालय

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव एवं झडाया नगर में टूटी-फूटी सड़कों को ठीक करवाने एवं गर्मियों के मौसम में चल रही पानी की भयंकर किल्लत को देखते हुए भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को झुन्झनू बीजेपी कार्यालय में मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में लोगों ने ज्ञापन सोपा l झुन्झनू बीजेपी कार्यालय में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को समाजसेवी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया l ज्ञापन में बताया गया है कि पचलंगी एवं झडाया नगर में पिछले कई महीनो से पानी की भयंकर किल्लत चल रही है अतः यहां नए ट्यूबवेल लगाए जाएं ताकि लोगों को राहत मिल सके l भावरिया ने ज्ञापन में आगे लिखा है कि गुड़ा उप तहसील से हटाकर पचलगी को उदयपुरवाटी से जोड़ा जाए l पचलंगी व झडाया नगर में टूटी-फूटी सड़कों को लेकर भी भावरिया ने पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को अवगत करवाया l पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने समाजसेवी मदनलाल भावरिया को शीघ्र समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया है l इस दौरान पाचूराम जांगिड़ ,ख्यालीराम, सुरेश चोटिया ,किशनलाल बड़सरा सहित कई लोग उपस्थित रहे l






